ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके


आज के इस समय में इंटरनेट का विस्तार इतना अधिक हो चुका है, कि अब आप घर बैठे मोबाइल अथवा कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, परंतु ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको सही दिशा तथा जानकारी की आवश्यकता होती है , सही दिशा अथवा जानकारी ना होने के अभाव में आपको ठगी इत्यादि का शिकार भी होना पड़ सकता है, क्योंकि जिस प्रकार से इंटरनेट का विस्तार हो रहा है उसी प्रकार से इंटरनेट के माध्यम से ठगी, इत्यादि भी बढ़ती जा रही है ।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके


कई बार कई ठग कंपनियों का नाम लेकर आपसे काम तो करवा लेते हैं परंतु पैसे नहीं देते, इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के कुछ ऐसे करें जो विश्वसनीय तरीके बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग करके आज बहुत से लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं।



1. यूट्यूब (YouTube) से करें कमाई।




Earn Money Online


यूट्यूब (YouTube)ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा साधन सिद्ध हो सकता है, आज के इस इंटरनेट युग में लाखों लोग इंटरनेट पर अपनी वीडियो इत्यादि अपलोड करके लाखों की कमाई कर रहे है।

यदि आप भी यूट्यूब का प्रयोग करके कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम यह सोच लेना है कि आपने किस टॉपिक से संबंधित वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करनी है, तथा इसके बाद आप यूट्यूब (YouTube) पर अपना एक चैनल बना लीजिए । अपने यूट्यूब पर अपनी चयनित टॉपिक से से संबंधित वीडियो अपलोड करना प्रारंभ कर दीजिए, जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स 4000 घंटे का वॉच टाइम ( जब आपकी सभी वीडियो को कुल  4000 घंटे देख लिया गया हो ) पूरा हो जाएगा, तो आप मोनेटाइजेशन ( मोनेटाइजेशन होने के बाद ही आपकी वीडियो पर ऐड आएंगे) के लिए अप्लाई कर दें, जब आपके यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन ऑन हो जाएगा तो आपको ऐड के जरिए कमाई होनी प्रारंभ हो जाएगी,

ऐड के जरिए हुई कमाई आपको अकाउंट में के लिए मिल जाएगी।


नोट -- यह आवश्यक नहीं की यूट्यूब से विज्ञापन के जरिये ही कमाई कर सकते हैं, स्पॉन्सर्ड वीडियो इत्यादि के माध्यम से भी यूट्यूब से कमाई की जा सकती है



2. ब्लॉगर से करें कमाई।


Earn Money Online Blogger


इंटरनेट के माध्यम से कमाई करने का एक अच्छा साधन ब्लॉगर भी है, यदि आप लिखने में अच्छे हैं तथा अपनी लिखने की प्रतिभा का प्रयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप लोगों ब्लॉगर Blogger का प्रयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं, ब्लॉगर से कमाई करने के लिए आप सर्वप्रथम अपना एक ब्लॉग  बना लीजिए, उस पर लेख लिखना प्रारंभ कर दीजिए, जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आना प्रारंभ हो जाए अपने ब्लॉक के मोबिलाइजेशन के अप्लाई कर दीजिए

जब आपका ब्लॉक मोनेटाइज हो जाएगा, तो आपके ब्लॉक में ऐड आनी प्रारंभ हो जाएंगे, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।



3. एफिलिएट मार्केटिंग से करें कमाई


Earn Money Online Affiliate Markting

यदि आप ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा साधन सिद्ध हो सकता है, एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई करने के लिए आपको कुछ कंपनियों जैसे कि अमेजॉन (Amazon),फ्लिपकार्ट (Flipkart) इत्यादि से जुड़ना होता है, तथा उनके प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रचार करना होता है ,कंपनियों के प्रोडक्ट बिकने पर वह अच्छा कमीशन देती है



4. फ्रीलांसर  से करें कमाई


Earn Money Online FreeLancer

इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है मौजूद है, जो आपसे ऑफिस वर्क जैसे कि टाइपिंग इत्यादि करवाती है उसके बदले में आपको कुछ पैसे देती है, इसके साथ ही आप इन वेबसाइट पर अपने कौशल के अनुसार कार्य कर सकते हैं तथा अच्छी कमाई कर सकते हैं



 

Ways to earn money online. ( English )


In today's time, the expansion of internet has become so much, that now you can earn money online with the help of mobile or computer sitting at home, but to earn money online you need right direction and information, right direction or In the absence of information, you may also have to be a victim of fraud, etc., because the way the Internet is expanding, in the same way, through the Internet, fraud, etc. is also increasing.

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके



Many times many thugs get you work by taking the name of companies but do not give money, that is why in today's article we are going to tell you some reliable ways to earn money online, using which today many people make millions. are earning.


1. Earn money from YouTube.




Earn Money Online



YouTube can prove to be a very good means to earn money online, in today's internet age, millions of people are earning millions by uploading their videos etc. on the internet. If you also want to earn using YouTube, then for this you have to first think about which topic you have to make a video related to and upload it to YouTube, and after that you create a channel on YouTube. Start uploading videos related to your selected topic on your YouTube, when your channel will have 1000 subscribers 4000 hours watch time (when all your videos have been watched for a total of 4000 hours), then you can monetize Only after this, ads will come on your video), when monetization of your YouTube channel is turned on, you will start earning through ads, You will get the earnings earned through the ad in the account.


Note - It is not necessary that you can earn from YouTube only through advertisements, you can also earn from YouTube through sponsored videos etc.


2. Earn money from blogger.


Earn Money Online Blogger



Blogger is also a good means of earning through internet, if you are good at writing and want to earn money by using your writing talent, then you people can earn good money using blogger blogger, earning from blogger To do this, first of all, create a blog of your own, start writing articles on it, when good traffic starts coming to your blog, apply for mobilization of your block. When your block is monetized, ads will start coming in your block, which can earn you good money.


3. Earn money from affiliate marketing.


Earn Money Online Affiliate Markting

If you want to earn online, then affiliate marketing can prove to be a good tool for this, to earn from affiliate marketing, you have to join some companies such as Amazon, Flipkart etc., and their The product has to be promoted online, it gives a good commission on selling the products of the companies.


4. Earn from Freelancer.


Earn Money Online FreeLancer

There are some such websites on the internet, which give you some money in return for doing office work like typing etc.



There may be some inaccuracies in the English article as it has been written by translating the Our Hindi article. So if you find any inaccuracy in this then definitely let us know.
Thank you